प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक 11 अगस्त से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राजधानी में धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा है कि यदि पुरानी पेंशन बहाली की मांग नहीं मानी जाएगी तो हम आमरण अनशन करेंगे। इससे पहले 5 अगस्त को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सम्बोधित ज्ञापन हर जिले में जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि 2004 बैच के शिक्षकों को भी पेंशन नहीं दी जा रही है। हाईकोर्ट इस मामले में पेंशन कटौती का आदेश सरकार को दे चुकी है लेकिन अभी तक इस मामले में कुछ नहीं हो पाया है। यह सरकार के पेंशनविरोधी होने की छवि पेश कर रहा है। इस पर शिक्षकों ने नाराजगी जताते सख्त तेवर दिखाए।
No comments:
Write comments