परिषदीय विद्यालयों में अर्ध वार्षिक परीक्षा के लिए बच्चों का विवरण तैयार होने लगा है। पहली बार शासन स्तर से परीक्षा के लिए धनराशि जारी हुई है। अक्टूबर में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 15 सिंतबर तक कक्षा दो से आठ तक के बच्चों को ब्योरा मांगा गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद से बच्चों की परीक्षा समस्या आ गई थी। फीस ली नहीं जाती थी और कोई इंतजाम था नहीं, तो बस किसी तरह जुगाड़ से काम चलता था। हालांकि 2015-16 की परीक्षा से धनराशि जानी होने लगी है और परीक्षा व्यवस्था में बदलाव भी किया गया। अब तो अर्ध वार्षिक परीक्षाओं पर भी शासन गंभीर हो गया है और परीक्षा के लिए धनराशि भी जारी कर दी है। जिसमें हरदोई को 57 लाख 23 हजार 400 रुपये जारी किए थे। प्राथमिक में प्रति बच्चा 10 रुपये और उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रति बच्चा 20 रुपये के हिसाब से धनराशि खर्च होगी। अक्टूबर में परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं और उसी को लेकर अब विद्यायों से बच्चों का विवरण मांगा गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने बताया कि कक्षा एक की मौखिक परीक्षा होगी। कक्षा दो से आठ तक की लिखित परीक्षा कराई जाएगी। उसी का ब्योरा मांगा गया है। 15 सितंबर तक मांगे गए ब्योरे को निदेशालय भेजा जाएगा और उसी के अनुसार परीक्षा कराई जाएगी।
No comments:
Write comments