सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को वितरित की जाने वाली ड्रेस की गुणवत्ता को परखने के लिए मंडलीय टीम जिलों का भ्रमण करेगी और ड्रेस वितरण के सभी बिंदुओं की जांच करेगी। टीम की जांच में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाएगी। लखनऊ मंडलायुक्त डा. अनूप चंद्र पांडेय की ओर से ड्रेस की गुणवत्ता की जांच के लिए मंडल स्तर पर तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इसके लिए समिति के सदस्यों को जिलों का आवंटन किया गया है। तीन सदस्यीय टीम जिले में हर 15 दिन के अंतराल पर पहुंचेंगी और विद्यालयों में बंटने वाली ड्रेस का मूल्यांकन करेगी। इसके साथ ही ड्रेस वितरण में गड़बड़ी मिलने पर उसमें सुधार के लिए सुझाव देगी। इसके बाद भी यदि गुणवत्ता खराब मिली तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। मंडल स्तर पर इसकी रिपोर्ट के लिए सीयूजी नंबर 9453004033 और 0522-22258097 भी जारी किया गया है। जिस पर ड्रेस की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी दी जा सकती है। मंडलायुक्त की ओर से प्रभारी नियुक्ति किए गए हैं। प्रभारी के साथ डायट प्राचार्य और जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य होंगे। जनपद लखीमपुर खीरी के संयुक्त कृषि निदेशक, सीतापुर के लिए संयुक्त निदेशक उद्योग, उन्नाव के लिए उप निदेशक सहकारिता, रायबरेली के लिए उप निदेशक उद्यान, हरदोई के लिए उप निदेशक पशुपालन और लखनऊ के लिए उप निदेशक समाज कल्याण को टीम का प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी के साथ संबंधित जिलों के डायट प्राचार्य और डीआईओएस को टीम में शामिल किया गया है। जांच टीम जिलाधिकारी को आख्या देगी।
No comments:
Write comments