सहायक अध्यापक भर्ती की काउंसिलिंग खत्म बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 16448 पदों के लिए सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत राजधानी में दो दिन काउंसिलिंग हुई। राजधानी के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के 33 पद हैं। इसके सापेक्ष काउंसिलिंग में 700 से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें से करीब दो सौ अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज जमा करवाए गए हैं। अब इनकी चयनित सूची दो दिन में जारी होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि 26 व 27 अगस्त को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।
No comments:
Write comments