परिषदीय विद्यालयों में टीईटी के फर्जी अंक पत्र के आधार पर नौकरी से बर्खास्त किए गए 66 शिक्षकों के विरुद्ध शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इनकी बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी 2011 भर्ती प्रक्रिया के तहत 2014 में नियुक्ति हुई थी। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि ये शिक्षक फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र और टीईटी के कूटरचित अंक पत्रों का प्रयोग कर विभाग में नौकरी प्राप्त की थी। इन सभी को सत्यापन में गड़बड़ी मिलने पर बर्खास्त कर दिया गया था।
No comments:
Write comments