जिलाधिकारी विवेक वाष्ण्रेय ने जूनियर हाईस्कूल भिठारी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा छह के छात्रों से शिक्षा की गुणवत्ता परखी। डीएम ने प्रधानाध्यापिका से छात्रों को ठीक ढंग से हंिदूी पढ़ाने के निर्देश दिए। डीएम ने कक्षा छह की छात्र साधना और शिल्पी से हंिदूी की पुस्तक पढ़वा कर सुना। इसी कक्षा के छात्र आदित्य से अंग्रेजी की पुस्तक पढ़वाई। उन्होंने छात्रों से देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछा तो सभी ने सही उत्तर देते हुए बताया कि नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से कहा कि वह बच्चों को हंिदूी सही तरीके से पढ़ाएं ताकि छात्र धारा प्रवाह हंिदूी पढ़ सके। उन्होंने रसोईघर का निरीक्षण कर रसोइयों से खाने के बारे में पूछताछ की। प्रधानाध्यापिका सरिता पांडेय से आज के मीनू के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि तहरी बनी है।
No comments:
Write comments