72825 संवर्ग के लगभग 80-90 शिक्षकों को बेसिक महकमा परेशान कर रहा है। विगत वर्ष नियुक्त शिक्षकों को एक साल बीत जाने के बाद भी एरियर नहीं उपलब्ध कराया गया। बेसिक1शिक्षा आधिकारी से लेकर बाबू तक मनमानी पर उतारू। सहायक अध्यापक एरियर के लिए आए दिन बीएसए दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं और महकमा का कहना है कि जनाब, दस प्रतिशत दे दीजिए, कल ही आपका एरियर मिल जाएगा। इससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। 72825 संवर्ग के शिक्षकों को नियुक्ति 14 व 16 नवंबर, 2015 को हुई थी। नव नियुक्त शिक्षकों को चार महीने तक तनख्वाह न मिलने पर काफी धरना-प्रदर्शन करना पड़ा था। जब जाकर मार्च, 1916 से वेतन मिलना शुरू हुआ। इस दौरान शिक्षकों का एरियर लगभग एक लाख रुपये बन गया। कुछ शिक्षकों ने ले-देकर अपना एरियर निकाल लिया। जिन शिक्षकों ने एरियर के लिए सुविधा शुल्क नहीं दिया, उन्हें बेसिक महकमा फंड नहीं कह कर टरका रहा है। डीआइ व बेसिक शिक्षा महकमा खुलेआम दस प्रतिशत की मांग कर रहा है। बेसिक महकमा शिक्षकों से कहते हैं कि एरियर का दस प्रतिशत दीजिए, कल ही एरियर पहुंच जाएगी। कुछ शिक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इसमें डीआइ ऑफिस के बाबू भी संलग्न हैं। इससे एरियर से वंचित लगभग 80-90 शिक्षकों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में कई शिक्षकों ने जिलाधिकारी से शिकायत करने का निर्णय लिया है।
No comments:
Write comments