जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला ने सदर, बांकेगंज व कुंभी के डेढ़ दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण बुधवार को किया। विकास खंड सदर के प्राथमिक विद्यालय कनौठिया में सहायक अध्यापक रेनू सिंह बिना किसी सूचना के अवकाश पर पाई गईं। बीएसए ने बच्चों से सवाल पूछे। सही उत्तर देने वाले दो बच्चों को उन्होंने पेंसिल देकर पुरस्कृत किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय तुसौरा के प्रधान अध्यापक ने शिकायत की नवनिर्वाचित प्रधान असहयोग करते हैं। बीएसए ने विद्यालय में मौजूद बच्चों से विशेषण में सवाल किए। एक भी बच्चा सही उत्तर नहीं दे पाया। बीएसए ने प्रधानाध्यापक को चेतावनी दी कि शैक्षिक स्तर में सुधार लाएं, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीएसए बांकेगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय पुनभरूग्रंट में पहुंचे। वहां पर उन्होंने बच्चों से थैंकयू की स्पेलिंग बोर्ड पर लिखवाई। विद्यालय का मात्र एक बच्चा स्पेलिंग सही लिख पाया। छात्र समीम बानो ने बीएसए द्वारा पूछे गए सभी सवालों के सही उत्तर दिए। बीएसए ने इन दोनों बच्चों को पुरस्कार के रूप में कलम भेंट किए। विकास खंड कुंभी के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के परिसर में बरसाती पानी से जलभराव पाया गया। बीएसए ने शीघ्र ही जलभराव निकलवाने के आदेश दिए। उच्च प्राथमिक विद्यालय कंजा में विद्यालय की फर्श टूटी पाई गई। बीएसए ने फर्श की मरम्मत कराने के आदेश दिए।
No comments:
Write comments