स्थान से लेकर व्यवस्था तक के मानकों पर खरे नहीं उतरते ये स्कूल, छोटे छोटे कमरों में, बिना सुरक्षा व व्यवस्था के पढ़ाए जाते हैं बच्चे
कक्षा एक से पांच तक के स्कूल के लिए ये हैं मानक कक्षाओं का संचालन करने के लिए पांच कमरे 180 वर्ग फीट के होने चाहिए। तीन कमरे स्टाफ रूम, प्रधानाचार्य कक्ष व स्टोर रूम के लिए होने चाहिए। सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन, पांच हजार रुपए की एफडी, दो हजार का बैंक ड्राफ्ट, अग्निशमन प्रमाण पत्र, भूकंप रोधी प्रमाण पत्र, पांच ट्रेंड टीचर्स के प्रमाण पत्र, पुस्तकों की सूची, विज्ञान सामग्री सूची, क्रीड़ा सामग्री, जमीन बैनामा संबंधी दस्तावेज हो।
शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता वाले जिन स्कूलों को नोटिस जारी किया है वे एक सप्ताह में मान्यता के मानक पूरे कर पाएंगे इसकी सम्भावना बेहद कम दिख रही है। क्योंकि जिस प्रकार से स्कूलों में स्थिति है उसमें बदलाव के लिए समय सीमा काफी कम है। विभाग के सूत्र बताते हैं कि स्कूलों द्वारा मान्यता न लेने के पीछे विभाग के कुछ कड़े नियम हैं। स्थान से लेकर व्यवस्था तक के मानकों पर खरे नहीं उतरते ये स्कूलछोटे छोटे कमरों में, बिना सुरक्षा व व्यवस्था के पढ़ाए जाते हैं बच्चे
No comments:
Write comments