मेंहदौरी स्थित एमए कान्वेंट स्कूल बंद होने से अभिभावक अपने बच्चों के दाखिले को लेकर परेशान हैं। उनका दाखिला कहा कराए उन्हें सूझ नहीं रहा है। शिक्षा विभाग के अफसरों के प्रति अभिभावकों में आक्रोश है। अभिभावकों का आरोप हैं कि बच्चों के दाखिला कराने को लेकर मेंहदौरी में शिक्षा विभाग का कोई अफसर अभी नहीं आया। आरोप है कि जब एमए कान्वेंट स्कूल बगैर मान्यता के चल रहा था तो इतनी देर में कार्रवाई क्यों हुई। अफसरों की सांठगांठ से स्कूल चल रहा था। अचानक क्यों बंद करने के लिए नोटिस जारी हुआ। अभिभावक कहते हैं कि बगैर मान्यता के चल रहे सारे स्कूलों को बंद कर देना चाहिए। नहीं तो इसी तरह अभिभावक ठगे जाएंगे। अभिभावकों से दाखिले को लेकर बातचीत की गई तो उनका दर्द सामने आ गया। अफसरों पर लापरवाही के आरोप लगाए। पेश है अभिभावकों से बातचीत के अंश.।मेंहदौरी स्थित एमए कान्वेंट में पसरा सन्नाटा।
No comments:
Write comments