जनपद पहले से ही परिषदीय शिक्षकों के कमी की मार ङोल रहा है। ऐसी स्थिति में जिले से करीब सौ शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले होने पर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी जो स्कूल एकल शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। वह बंद होने की कगार पर पहुंच जाएंगे।बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कराने के प्रयास में लगा है लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है। सत्र शुरू हुए पांच माह बीत गए लेकिन अभी तक बच्चों को किताबें नहीं मिल पाई हैं। अब शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। असमोली से 22 व सम्भल से 17 शिक्षकों समेत जिले के करीब सौ शिक्षकों का अंतरजनपदीय स्थानांतरण हुआ है। यह शिक्षक सम्भल से कार्यमुक्त होकर अपने-अपने जनपदों में कार्यभार ग्रहण करेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने स्थानांतरित शिक्षकों की सूची 10 सितंबर तक परिषद के कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ.सत्यनारायण ने बताया कि शिक्षकों की रिलीव किया जा रहा है। शुक्रवार को रिलीव किए गए शिक्षकों की सूची बनाई जाएगी। एकल स्कूलों को बंद नहीं रखा जाएगा जिन स्कूलों में एकल शिक्षक थे उन स्कूलों के लिए अन्य शिक्षकों का इंतजाम किया जाएगा।
No comments:
Write comments