प्राथमिक शिक्षक संघ बिसवां इकाई ने खंड शिक्षा अधिकारी बिसवां के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर खंड शिक्षा अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की। अन्यथा इसके विरोध में संगठन ने संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी है। बिसवां प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष संकेत वर्मा, मंत्री सुनील कुमार बाजपेयी द्वारा बीएसए को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि खंड शिक्षा अधिकारी बिसवां संजय कुमार शिक्षकों की समस्याओं का निदान नहीं कर रहे। उल्टे शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एक टीम बनाकर शिक्षकों को बीआरसी बुलाकर वसूली की जा रही है। इसकी शिकायत की गई तो खंड शिक्षा अधिकारी बिसवां द्वारा कार्यशैली में बदलाव न कर संगठन पर दबाव बनाने की साजिश की गई। स्थानीय इकाई के अध्यक्ष संकेत वर्मा की फर्जी शिकायत कराई गई कि उनके शैक्षिक अभिलेख फर्जी हैं। जिससे विरोध करने वाले अपनी समस्याओं में उलझ जाएं। फर्जी शिकायतें खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने खास लोगों के माध्यम से दूसरे नामों से कराई जाती हैं। जिला इकाई ने दिया समर्थन बिसवां इकाई द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मुखर होने पर जिला इकाई ने समर्थन की घोषणा की है। जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह व मंत्री रवींद्र दीक्षित ने कहा है कि बीआरसी बिसवां में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश न लगाया गया तो संगठन इसका जोरदार विरोध करेगा। जरूरत पड़ी तो संगठन जिला स्तर पर इसके विरोध में प्रदर्शन करेगा।
No comments:
Write comments