महराजगंज : दस किलो के बच्चे 12 किलो का स्कूली बैेग ढोने के लिए मजबूर हैं। महराजगंज के शास्त्रीनगर निवासी सुरेश कुमार की बच्ची क्षमा अभी साढ़े चार साल की है। नगर के एक प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम स्कूल में क्षमा यूकेजी की छात्र है। क्षमा का वजन अभी दस किलो है। लेकिन उसके बैग का वजन 12 किलो हो चुका है। अभिभावक न चाहते हुए भी क्षमा को 12 किलो का बस्ता लेकर स्कूल भेज रहे हैं।
No comments:
Write comments