एसडीएम अमित कुमार भट्ट ने हथगाम बीआरसी का निरीक्षण किया तो विषय विशेषज्ञ बनाकर ब्लॉकों में तैनात किए गए एबीआरसीसी के ज्ञान की पोल खुल गई। एबीआरसीसी अपने विषयों के सामान्य सवालों के जवाब नहीं दे पाए। एक एबीआरसीसी द्वारा अनुशासनहीनता दिखाने पर एसडीएम ने उसे पद से हटाने एवं उसके निलंबन की संस्तुति के साथ रिपोर्ट डीएम को भेज दी है।एसडीएम ने हथगाम बीआरसी का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें बीआरसी में सिर्फ एक एबीआरसीसी शिवप्रकाश द्विवेदी उपस्थित मिले। खंड शिक्षा अधिकारी, एबीआरसीसी प्रत्यूष मिश्र गत पांच अगस्त से, लेखाकार राहुल द्विवेदी 10 अगस्त से, कम्प्यूटर ऑपरेटर 4 अगस्त से एवं एबीआरसीसी अखिलेश सिंह गत 10 अगस्त से अनुपस्थित मिले। बीईओ के बारे में बताया गया कि वह डायट गए हैं। मौजूद हिन्दी विषय के एबीआरसीसी शिवप्रकाश द्विवेदी बालक के रूप नहीं सुना पाए और श, ष एवं स वर्णो का सही क्रम नहीं बता पाए। एबीआरसीसी अखिलेश सिंह को मोबाइल फोन से सूचना देकर अनुपस्थिति का कारण पूछने के लिए बुलाया गया। एसडीएम ने विज्ञन विषय के सह समन्वयक अखिलेश सिंह से दाब, बल और आवर्त सारिणी से सम्बन्धित सवाल पूछे तो उन्होंने जवाब देने की बजाए आचरण संहिता के विपरीत व्यवहार किया। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए विषय से सम्बन्धित सामान्य प्रश्नों का ज्ञन होना आवशय़क बताया। दोनो एबीआरसीसी ने बताया कि विभागीय कार्य अधिक होने के कारण अनुश्रवण में परेशानी होती है। विभाग द्वारा शिक्षक डायरी भी नहीं उपलब्ध कराई गई है। एसडीएम ने एबीआरसीसी अखिलेश सिंह की अनुशासनहीनता के मद्देनजर उन्हें सह समन्वयक पद से हटाने एवं निलंबित करने की संस्तुति के साथ निरीक्षण रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। एसडीएम ने कहा कि सह समन्वयकों को सरकार ने शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्घि के लिए तैनात किया है।
No comments:
Write comments