विधानभवन के सामने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इस दौरान हजरतगंज में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को धक्का देकर आगे बढ़ने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। प्रदर्शनकारी शिक्षक अपनी जिद पर अड़े रहे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां बरसाईं गईं। इस बीच कई और थानों की फोर्स वहां बुला ली गई। बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस ने पहले ही रूट डायवर्ट कर रखा था।
No comments:
Write comments