नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर तीन में स्थित जूनियर हाईस्कूल एवं प्राथमिक विद्यालय परिसर में आए दिन जुआरियों का जमावाड़ा हो रहा है। जुआरी विद्यालय के सामान को भी नुकसान पहुंचा रहे है। शिक्षकों का कहना है कि परिसर में अराजक तत्वों के एकत्र होने से माहौल खराब हो रहा है। पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बताते चलें कि इस विद्यालय के स्थान पर पूर्व में अंग्रेजों द्वारा निर्मित मिडिल स्कूल का भवन हुआ करता था। जहां 15 वर्ष पहले नए भवन का निर्माण कर जू.हाईस्कूल व प्राथमिक विद्यालय बना दिया गया। यहां तबसे पठन-पाठन तो ठीक है किंतु वर्तमान में विद्यालय परिसर में गंदगी व सायंकाल जुआरियों के एकत्र होने से विद्यालय के सामान भी चोरी हो जा रहे हैं। विगत दिनों विद्यालय परिसर में लगे तीन हरे सागौन के बड़े पेड़ चोर काट ले गए जबकि प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्री का गेट भी चोरों ने चुरा लिया तथा दीवार को भी आए दिन नुकसान पहुंचाते हैं। इस संबंध में जू.हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका जया मिश्र एवं प्रा.वि. के प्रधानाध्यापिका रीना सिंह ने बताया कि जितनी भी घटनाएं होती है सबकी सूचना स्थानीय थाने पर दिया जाता है, किंतु कार्रवाई न होने से शरारती तत्वों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इस बावत थानाध्यक्ष प्रभातेष कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि इसकी कोई लिखित सूचना नहीं है किंतु मामला मेरे संज्ञान में आ गया तो जांच कर जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
No comments:
Write comments