जिलाधिकारी इलाहाबाद के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इलाहाबाद के निर्देश पर फूलपुर ब्लाक क्षेत्र में संचालित हो रहे गैर मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूलों की जांच का आदेश खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया था। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने जांच करते हुए फिलहाल गैर मान्यता प्राप्त अस्सी विद्यालयों के संचालकों को नोटिस दिया है। गैर मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूलों के संचालक से ब्लाक के परिषदीय सरकारी प्राथमिक तथा जूनियर हाई स्कूलों की छात्र संख्या प्रभावित हो रही है। मुफ्त डेस, दोपहर में भोजन, छात्रवृत्ति, मुफ्त पुस्तकें भी परिषदीय स्कूलों में छात्रों को आकर्षित नहीं कर पा रही है जिसका कारण है कि हर गांव , बाजार तथा कस्बों में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन गैर मान्यता प्राप्त प्राथमिक तथा जूनियर हाई स्कूलों के संचालक भी कम चालाक नहीं हैं। ज्यादातर गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को उन्होंने शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त निजी प्रबंधकों के विद्यालयों में प्रवेश करा रखा है। जांच के दौरान अपने छात्रों को उसी स्कूल में पढ़ने भेज देते हैं। फूलपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिसों देकर जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने पर गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Write comments