विद्यालयों में बनने वाले मध्याह्न भोजन को लेकर शासन गंभीर है। नियमित रूप से एमडीएम की जांच होगी। राज्य स्तरीय टास्क फोर्स टीम गुणवत्ता की जांच करेगी। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रभारी बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी गई है। सोमवार को जनपद से विद्यालयों की रिपोर्ट को भेजी जाएगी। बेसिक शिक्षा सचिव अजय कुमार ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता व मीनू के जांच करके रिपोर्ट मांगा है। इसके तहत विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। निर्देश के अनुपालन में विद्यालयों में एमडीएम की जांच की जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक शिवकुमार ओझा ने बाताया के निर्देश के तहत विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। प्रतिदिन की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जहां खामियां मिली है वहां सुधार के निर्देश भी दिए गए है। शुक्रवार व शनिवार को सघन निरीक्षण होगा। इसके पश्चात रोस्टर के अनुसार निरीक्षण चलता रहेगा
No comments:
Write comments