आरटीई: सरकार ने की स्कूलों को फीस की प्रतिपूर्ति, लोगों को राहत
लखनऊ : लॉकडाउन में बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत गरीब व दुर्बल वर्ग के अभिभावकों के बच्चों का दाखिला लेने वाले स्कूलों को बड़ी राहत दी है। विभाग की ओर से जिले के करीब 500 स्कूलों को आरटीई फीस प्रतिपूर्ति कर दी गई है।
ठाकुरगंज स्थित एक निजी स्कूल के प्रबंधक अभिषेक सिंह ने बताया कि बच्चों की फीस मिलने से शिक्षकों को पचास प्रतिशत वेतन का भुगतान कर दिया है। राकेश कुमार बताते हैं कि लॉकडाउन से अभिभावक फीस जमा नहीं कर रहे हैं। शिक्षकों को वेतन देने में परेशानी होगी। हालांकि अभिभावकों से प्रार्थना की गई है कि वह कम से कम एक महीने की फीस स्कूल में जमा कर दें।
No comments:
Write comments