DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Monday, July 13, 2020

यूजीसी के निर्देश में उलझा राज्य विश्वविद्यालय, बिना परीक्षा प्रमोट करने का निर्णय ले चुका है विश्वविद्यालय प्रशासन


यूजीसी के निर्देश में उलझा राज्य विश्वविद्यालय, बिना परीक्षा प्रमोट करने का निर्णय ले चुका है विश्वविद्यालय प्रशासन

अब यूजीसी ने निर्देश जारी कर सितंबर में परीक्षा कराने के दिए निर्देश


प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय स्नातक एवं परास्नातक के सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा प्रमोट किए जाने का निर्णय ले चुका है लेकिन इस बीच यूजीसी की ओर से सितंबर में परीक्षाएं कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि यूजीसी के निर्देश पर राज्य विवि ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।


 विश्वविद्यालय प्रशासन को इस बारे में अब उत्तर प्रदेश सरकार से दिशा-निर्देश मिलने के इंतजार हैं। कुछ दिनों पूर्व प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद राज्य विश्वविद्यालय ने सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा प्रमोट करने निर्णय लिया था। इससे राज्य विश्वविद्यालय के प्रयागराज मंडल में संबद्ध कॉलेजों के चार लाख 40 हजार 88 विद्यार्थियों को लाभ मिलना है। इन सभी छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट किए जाने का निर्णय हो चुका है। लेकिन, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने हाल ही में निर्देश जारी किए हैं कि सभी विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं सितंबर में कराएं।


हालांकि यूजीसी ने यह निर्देश तब जारी किया है, जब कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में यूजीसी के निर्देशों के अनुरूप राज्य विश्वविद्यालय के लिए निर्णय लेना मुश्किल हो गया है। छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट किया जाए या उनकी परीक्षा कराई जाए, इस पर असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं। हालांकि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव का मानना है कि उनके लिए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। यूजीसी के निर्देश पर प्रदेश सरकार क्या गाइडलाइन जारी करती है, विश्वविद्यालय को अब इसका इंतजार है। प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

No comments:
Write comments