जनपद में साक्षरता परीक्षा निष्पक्ष रूप से कराई जाए। साक्षरता परीक्षा को सभी अधिकारी निरीक्षण करें और परीक्षा को सही ढंग से संपन्न कराया जाए। 21 अगस्त को आयोजित हो रही परीक्षा में एक लाख 80 हजार नवसाक्षरों की परीक्षा का लक्ष्य रखा गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में साक्षरता परीक्षा की तैयारी के संबंध में शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में डायट प्राचार्य रामखेलावन जायसवाल ने कहा कि परीक्षा को निष्पक्षता पूर्वक संपन्न कराया जाए, इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, ब्लाक समन्यवक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करें और अपनी रिपोर्ट कार्यालय में भेजे। बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने बताया कि साक्षरता परीक्षा के लिए जनपद का लक्ष्य एक लाख 80 हजार निर्धारित किया जाए। जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत से 164 परीक्षार्थियों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक शिक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे से परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसलिए सभी लोक शिक्षा केंद्र सुबह 10 बजे से पांच बजे तक खुले रहेंगे और विद्यालय प्रधानाध्यापक केंद्र पर मौजूद रह कर परीक्षा संपन्न कराएंगे। जिला समन्वयक तेजराम ने परीक्षा के विषय के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व ब्लाक समन्वयक मौजूद रहे।
No comments:
Write comments