*टीचर्स प्रीमियर लीग-2 (TPL-2) क्रिकेट टूर्नामेंट 5 सितंबर 2016 से*
*----------------------------------------*
बेसिक शिक्षा परिषद् सीतापुर के अध्यापक खिलाड़ियों की संस्था *"बेसिक टीचर क्रिकेट यूनियन"* द्वारा आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता *टीचर्स प्रीमियर लीग (TPL)* का *दूसरा संस्करण TPL-2* का शुभारंभ 5 सितंबर से होने जा रहा है।
*⏩*इस बार टूर्नामेंट में 6 की जगह 8 टीमें हिस्सा लेंगी। ब्लॉक वाइज कोई टीम नही होगी।
*⏩*सिर्फ बेसिक शिक्षा परिषद् सीतापुर के अध्यापक खिलाड़ी ही हिस्सा लेंगे।
*⏩* *टूर्नामेंट में खेलने के लिए इच्छुक खिलाड़ियों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं*
*⏩*जो भी अध्यापक खिलाड़ी TPL-2 में खेलना चाहता हो, उसे निर्धारित फ़ॉर्म भर कर आवेदन करना होगा।
*⏩*आवेदन फॉर्म ग्रुप में पोस्ट किया जायेगा जहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर
*राजकुमार सिंह*(खैराबाद) 9839744744,
*आशीष पांडेय*(एलिया) 9450375384,
*पवन सिंह*(खैराबाद) 9452517696,
*मदन मोहन त्रिवेदी*(बिसवाँ) 9415580835,
*रत्नेश मिश्रा*(नगर क्षेत्र) 9839397171,
*मो.वाइज़*(मिश्रिख)8896420420,
*अनिल अवस्थी*(मिश्रिख) 9918525150
और
*नित्यानंद अग्निहोत्री*(बेहटा) 8853271303
से संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं। ब्रैकेट में इनके कार्यरत ब्लॉक का नाम है, टीम का नहीं।
⏩आवेदन करने का शुल्क ₹400 होगा जो कि फॉर्म जमा करते समय नगद जमा करना होगा। चयन न होने पर शुल्क वापस कर दिया जायेगा।
*⏩* *टूर्नामेंट में खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायेगा।*
*⏩*फॉर्म जमा करने की समय-सीमा 18 अगस्त से 25 अगस्त होगी।
*⏩*प्राप्त आवेदन फॉर्म में से टीम का चयन 28 अगस्त को किया जायेगा।
🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏
No comments:
Write comments