सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया को लेकर मंगलवार को हुई काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों ने हीला हवाली का आरोप लगाया है। इसे लेकर अध्यापक डायट प्राचार्य से मिले और कार्रवाई की मांग की। अभ्यर्थियों का आरोप है कि जनपद में 16 जून को डायट पर 16448 अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तहत काउंसिलिंग की गई। इसमें डीईडी (विशेष शिक्षा) किए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जीओ में डीडीई के अनुमति पर होनी है। 15000 चयनित एवं समायोजित शिक्षामित्रों को बिना एनओसी के काउंसिलिंग कराई गई।
No comments:
Write comments