उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के तत्वावधान में बुधवार को अध्यापक भवन में बैठक आयोजित हुई। इसमें यह निर्णय लिया गया कि विभाग द्वारा रोके गए 350 शिक्षकों का वेतन जल्द उनके खाते में भेजा जाय। जिलाध्यक्ष भक्तराज राम त्रिपाठी ने कहा कि 16 अगस्त को 350 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया। बाकी जिले के सभी शिक्षकों के वेतन का भुगतान विभाग ने कर दिया है। यह न्यायोचित नहीं है। शिक्षकों का वेतन क्यों रोका गया इसका जवाब विभाग के पास भी नहीं है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नव नियुक्त शिक्षकों का सत्यापन आ चुका है। बावजूद वेतन पास नहीं किया गया है।
No comments:
Write comments