बचपन खतरे में है। लिसाड़ी गेट क्षेत्र की खुशहाल कालोनी में प्राइमरी पाठशाला के आसपास कुछ युवक शराब पीते हैं और बच्चों को शराब पिलाने की कोशिश करते हैं। सोमवार को भी बच्चों के साथ ऐसा ही किया गया। यही नहीं आठवीं की एक छात्र से छेड़छाड़ की गई। स्कूल स्टाफ पहुंचा तो आरोपी उन्हें धमकी देकर भाग गए। पिलोखड़ी चौकी में तहरीर दी गई है। आपराधिक प्रवृत्ति के कुछ युवक बच्चों को बुलाकर उनके मुंह पर पैग भी लगाते हैं। यही नहीं यहां से निकलती महिलाओं से छेड़छाड़ भी की जाती है। पिलोखड़ी चौकी पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन पुलिस का वही जाना-माना रवैया रहा। इससे आरोपियों की हरकत और बढ़ गई। सोमवार को भी बच्चों को शराब पिलाने की कोशिश की गई और आठवीं की छात्र का हाथ पकड़कर खींचा गया। शोर सुनकर स्कूल स्टाफ पहुंचा तो आरोपी उन्हें धमकी देकर भाग गए। उसके बाद अध्यापिकाओं ने सोमवार को पिलोखड़ी चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि प्रकरण गंभीर है। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा
No comments:
Write comments