जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सहसवान तहसील के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का निरीक्षण किया। सहसवान नगर क्षेत्र में खाद्यान्न उधार मांगकर खाना बनता मिला। छात्रओं का पंजीकरण लक्ष्य से कम होने पर वार्डन का मानदेय रोका गया है। इसके अलावा सहसवान ग्रामीण के बा विद्यालय में छात्रओं को विज्ञान विषय का सही ज्ञान न होने की वजह से फुल टाइम शिक्षिका पर मानदेय रोकने की कार्रवाई की गई है। अन्य स्टाफ को चेताया गया है।
नगर क्षेत्र के बा विद्यालय में छात्रओं की पंजीकृत संख्या 79 के सापेक्ष 42 छात्रएं ही मौके पर उपस्थित मिलीं। पार्ट टाइम शिक्षक गजराज सिंह आकस्मिक अवकाश पर मिले। विद्यालय में आटा, चावल न होने पर स्टाफ ने बताया कि यहां आटा, चावल उधार मांगकर छात्रओं के लिए खाना तैयार किया जाता है। वार्डन से एक निर्धारित प्रारुप पर जुलाई महीने में मिले खाद्यान्न का उपभोग देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही छात्रओं की उपस्थिति पंजिका की छायाप्रति भी मांगी गई है। जिसके लिए तीन दिन का समय दिया गया है। विद्यालयों के लिए निर्धारित संख्या सौ से कम होने और मौके पर छात्रओं की कम उपस्थिति मिलने पर वार्डन साधना माहेश्वरी का मानदेय रोका गया है। पंजीकरण पूरा होने तक उनका मानदेय जारी नहीं किया जाएगा।
सहसवान ग्रामीण बा विद्यालय में सहायक रसोइया शीतल अवकाश पर मिलीं। विद्यालय का गेट टूटा मिला, खाद्यान्न तोल मशीन खराब मिली और पानी की टंकी भी खराब थी। शैक्षिक गुणवत्ता जानने के लिए छात्रओं से विज्ञान विषय के सवाल किए तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाईं। जिसपर विज्ञान विषय की फुल टाइम शिक्षिका राखी आर्या का मानदेय रोक दिया गया है। पूरे स्टाफ को गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। बीएसए प्रेमचंद यादव ने बताया कि छात्रओं की सेहत व पढ़ाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा, लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की गई है।
No comments:
Write comments