शिक्षकों ने किया चौकी का घेराव
बहराइच : तेजवापुर ब्लॉक के एक परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षिका से अभिभावक ने अभद्रता कर गाली गलौज किया। नाराज शिक्षिका ने तिकोनी बाग चौकी पर घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर अन्य शिक्षक भी मौके पर पहुंच गए और चौकी का घेराव कर नारेबाजी की। कार्रवाई की मांग पर शिक्षक अड़े रहे। देहात कोतवाल राजेंद्र वर्मा ने बताया कि तेजवापुर में अध्ययनरत एक छात्र का बस्ता विद्यालय से दो दिन पूर्व गायब हो गया था जिसकी शिकायत छात्र ने अभिभावक से की थी। अभिभावक ने शिक्षिका से शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद बस्ता मिल जाने का आश्वासन दिया। बुधवार को अभिभावक ने विद्यालय पहुंच कर शिक्षिका से अभद्रता की। नाराज शिक्षिका ने इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी। अभद्रता की सूचना पाते ही शिक्षक तिकोनीबाग पुलिस चौकी पर पहुंच गए। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे।
No comments:
Write comments