शिक्षकों को विज्ञान के तौर तरीकों के साथ ही नवाचार के बारे में प्रशिक्षित किया जायेगा। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 150 शिक्षक हिस्सा लेंगे। जिला विज्ञान क्लब समन्वयक डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस व पर्यावरण शिक्षण केंद्र लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में दस अगस्त को फातिमा स्कूल के सभागार में शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। शुभारंभ डीएम आशुतोष निरंजन करेंगे। कार्यशाला में अर्थियन एवं पर्यावरण मित्र कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम अधिकारी देविका माथुर एवं परियोजना अधिकारी विद्या भूषण सिंह जल एवं जैव विविधता संरक्षण पर विशेष जानकारी उपलब्ध कराते हुए शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। विद्यालय में बच्चे पर्यावरण संरक्षण पर प्रोजेक्ट तैयार कर सके एवं पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनें।
No comments:
Write comments