प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के साथ अभद्रता करना प्रधान पुत्र को महंगा पड़ गया। पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्राम तरींद के प्राथमिक विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सुनीता राठौर ने बताया कि वह विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रही थीं। उसी समय प्रधान पुत्र सानू वहां आया और एमडीएम को लेकर पूछताछ करने लगे। प्रधानाध्यापिका ने उन्हें बताया कि सोमवार को जो फल वितरण के लिए भेजे गये थे, वह खराब थे और उनमें कीड़े निकल रहे थे। इस पर उक्त युवक भड़क गया और अभद्रता करते हुए उन्हें गालियां देने लगा। वह कक्ष में जाकर छिप गई। इसके बाद प्रधान पुत्र जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चला गया। शिक्षिका शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर पर प्रधान पुत्र के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।
No comments:
Write comments