दूध पिलाकर बच्चों को खिलाई गई तहरी
मिड-डे-मील योजना
बहराइच: बुधवार को परिषदीय विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत स्कूली बच्चों को दूध का वितरण किया गया।
हुजूरपुर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुदुवापुर में प्रधान शिक्षिका अरुण देवी ने बच्चों को मध्याह्न भोजन में दूध वितरण कर मिड-डे-मील में बच्चों को तहरी खिलाई गई। बीईओ बृजलाल वर्मा ने बताया कि फखरपुर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय मलूकपुर, ढोंगाही, गोदाम मूसेपट्टी, फखरपुर प्रथम व द्वितीय, खालिदपुर, माधवपुर समेत अन्य विद्यालयों में बच्चों को दूध का वितरण कर तहरी खिलाई गई। बीएसए डॉ.अमरकांत सिंह ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना को गुणवत्तापूर्वक संचालित कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। विभाग ने अब इसकी गुणवत्ता परखने के लिए कंट्रोल रूम बनाकर नंबर को सार्वजनिक कर दिया है।
No comments:
Write comments