बेसिक शिक्षा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं लगातार लापरवाही कर रहे हैं। इस कारण विद्यालयों में व्यवस्था खराब होती जा रही हैं। खास बात यह है कि शिक्षक नेताओं के स्कूलों में निरीक्षण नहीं किए जा रहे हैं। बीएसए के निरीक्षणों में इस बात का खुलासा हो चुका है कि योजनाओं का सही तरह से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। बीएसए रेखा सुमन को विद्यालयों में लगातार खामियां मिल रही हैं। बताते चलें कि जिन विद्यालयों में शिक्षक नेताओं के शिक्षक तैनात हैं उन विद्यालयों में लापरवाही देखने को मिल रही हैं। कई शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकी जा चुकी है। शिक्षक नेताओं के विद्यालयों का औचक निरीक्षण नहीं किया जा रहा है।
No comments:
Write comments