उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को अल्टीमेटम दिया कि अगर उनकी आठ सूत्री मांगें 23 अगस्त तक पूरी नहीं की गईं तो शिक्षक संघ 24 अगस्त से उनके कार्यालय पर विकास क्षेत्र वार अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल शुरू करेगा। इसके लिए संघ ने संघर्ष कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह व जिला मंत्री रवींद्र कुमार दीक्षित ने बताया कि संघ की प्रमुख मांगों में स्थानांतरित लेखाकारों को खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा तत्काल कार्य मुक्त किए जाने, ब्लॉक संसाधन केंद्र व न्याय पंचायत संसाधन केंद्रों पर नियमानुसार तैनाती किए जाने, नवनियुक्त शिक्षकों के मूल अभिलेख वापस किए जाने, अवशेष वेतन के भुगतान की कार्रवाई इसी माह संपन्न कराए जाने, नियुक्त शिक्षकों में जिनके आवेदन प्राप्त हो गए है उनका सत्यापन जारी कर अगस्त माह का वेतन भुगतान किए जाने, विकास क्षेत्र बिसवां व पिसावां के प्रकरण निस्तारित किए जाने, रिक्त पदों के सापेक्ष तत्काल पदोन्नतियां किए जाने आदि मांगे शामिल है। संघ नेताओं ने समस्याओं का निस्तारण न होने पर अपना संघर्ष कार्यक्रम का ऐलान भी कर दिया है। जिसमें 24 अगस्त को जिला कार्य समिति, 26 को खैराबाद और रेउसा ब्लॉक तथा नगर क्षेत्र, 27 को परसेंडी, सकरन, मछरेहटा, 28 को ऐलिया, रामपुर मथुरा, 29 को कसमंडा, पिसावां, 30 को सिधौली, बेहटा, 31 को गोंदलामऊ, महोली, एक सितंबर को हरगांव, पहला, दो को बिसवां, लहरपुर, तीन को मिश्रिख और महमूदाबाद के शिक्षक कार्य बहिष्कार कर बेसिक शिक्षा अधिकारी के ऑफिस पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
No comments:
Write comments