छात्रों को आजादी के दौरान शहीद हुए वीरों और क्रांतिकारियों की जानकारी देने के साथ ही देशभक्ति भावना को प्रबल करने के लिए इस बार सभी विद्यालयों में जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें सभी स्कूलों के सभी विद्यार्थी व शिक्षक एक स्वर में एक समय पर राष्ट्रगान गाएंगे। पूरे जिले में एक साथ राष्ट्रगान के स्वर सुनाई पड़ेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रलय की ओर से आजादी-70 याद करो कुर्बानी कार्यक्रम को पूरे देश में मनाने के संबंध में पत्र जारी किया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक मनाने के निर्देश दिए। इसके तहत 23 अगस्त को सभी विद्यालयों में सुबह 11 बजे भारी संख्या में छात्र व शिक्षक एकत्रित होकर राष्ट्रगान का गायन करेंगे। इससे पहले विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर देश की आजादी के विषय में छात्रों को बताया जाएगा। इस संबंध में बीएसए मसीहुज्ज्मा सिद्दीकी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त कार्यक्रम विद्यालयों में उत्साह के साथ मनाया जाए और निर्धारित समय में सामूहिक राष्ट्रगान गाया जाए। बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है कि वह अपने अपने विकास खंडों के विद्यालयों में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराएं।
No comments:
Write comments