मान्यता प्राप्त स्थाई विद्यालयों को अनुदान देने सहित अन्य मांगों को लेकर सड़क पर उतरे बेसिक शिक्षकों ने शक्ति प्रदर्शन किया। इस बीच पुलिस की शिक्षकों से झड़प भी हो गई। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी शिक्षकों को गिरफ्तार कर रमाबाई मैदान छोड़ दिया।उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ उप्र के आह्वान पर विभिन्न जिलों के जुटे शिक्षकों ने सरकार खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। जिला प्रशासन ने शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल की शासन स्तर पर वार्ता कराई। वार्ता में मिले आश्वासन के बाद शिक्षकों का प्रदर्शन समाप्त हो गया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्र ने बताया कि वार्ता में दस दिन का समय मांगा गया है। उपाध्यक्ष इफ्तेखार खान ने कहा कि वर्ष 2006 में अनुदानित अप्रैल 2005 से पूर्व नियुक्त एक हजार यूनियन हाई स्कूलों के शिक्षक व कर्मचारियों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। प्रदेश महामंत्री भृगुनाथ सिंह ने वर्ष 2006 में अनुदानित एक हजार जूनियर हाईस्कूलों में वर्षो से कार्यरत करीब 587 शिक्षक व कर्मचारियों के वेतन भुगतान की मांग की। धरने में प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. कुसुम चतुर्वेदी, महेंद्र कुमार गर्ग, सुशील पांडेय व संत प्रसाद दुबे सहित कई लोग उपस्थित रहे।6बेसिक शिक्षकों ने किया शक्ति प्रदर्श
No comments:
Write comments