लाख प्रयास के बाद भी शिक्षकों में जागरुकता नहीं आ रही। पढ़ाई की बात तो दूर शिक्षक स्कूल तक नहीं पहुंच रहे हैं। शनिवार को ही बीएसए ने सहजनवां और पिपरौली ब्लाक के आधा दर्जन विद्यालयों को चेक किया। इस दौरान विभागीय अनियमितता की पोल खुल गई। मौके पर ही बीएसए ने 3 शिक्षक को निलंबित कर दिया, जबकि 6 को वेतन रोक दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव के अनुसार पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलानी बुजुर्ग में प्रधानाध्यापक अवकाश पर थे। उनकी जगह तैनात अनिता मिश्र गैरहाजिर थीं। सहायक अध्यापक नीलम राय और आरपी भी स्कूल नहीं पहुंची थीं। सहायक अध्यापकों का वेतन रोकते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय कलानी के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार परिसर के बाहर मोबाइल पर बात कर रहे थे। जांच टीम को देख वह अंदर चले गए और उपस्थिति पंजिका पर अपने सहायक की छुट्टी चढ़ाने लगे। पकड़े जाने पर उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया। प्राथमिक विद्यालय परसही की सहायक अध्यापिका शिल्पी मेडिकल पर थीं। पता चला कि 20 अप्रैल से 19 मई तक वह मेडिकल पर थीं। फिर 16 जुलाई से मेडिकल पर चली गई हैं। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर मलौली में छात्र संख्या कम पाई गई। शिक्षकों की उदासीनता को देखते हुए बीएसए ने मौके पर ही तैनात छह शिक्षकों का वेतन रोकने का निर्देश जारी कर दिया।
No comments:
Write comments