जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सूची व संबंधित प्रधानाध्यापक व शिक्षकों का मोबाइल नंबर दर्ज किया गया है। रोस्टर के तहत नियमित निरीक्षण की कार्रवाई की जाएगी। संबंधित सूचना उच्चाधिकारियों को प्रेषित होगी। - शिशिर श्रीवास्तव जिला प्रबंधक ई- गर्वर्नेंस।
परिषदीय विद्यालयों में अब शिक्षकों की मनमानी नही चलेगी। अब आनलाइन सीधे शिक्षकों के संबंध में जानकारी ली जाएगी। बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर सीधे कार्रवाई होगी। इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जनपद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि सूचना कलेक्ट्रेट ई गर्वनेंस के नियंत्रण कक्ष में दर्ज हो गया। यहां से प्रति दिन सभी नौ ब्लाक के पांच से छह विद्यालयों में फोन करके शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली जाएगी। संबंधित शिक्षक के मोबाइल पर फोन करने के साथ दूसरे शिक्षक के संबंध में भी जानकारी ली जा सकती है। बच्चों से बात कराने व प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से तत्काल संपर्क कराना होगा। मौके पर उपस्थित न रहने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पहले दिन तीन विद्यालय पास : नियंत्रण कक्ष स्थापित होने के बाद पहले दिन सोमवार को बघौली के तीन विद्यालयों में फोन गया। यहां फोन पहुंचने पर संबंधित शिक्षक को सहायक अध्यापक से बात कराने को कहा गया। दूसरे विद्यालय में बच्चों से बात की गई। एक में प्रधानाध्यापक के पास फोन पहुंचा। दूसरे दिन भी सब कुछ संतोषजनक मिला।
No comments:
Write comments