उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी के नेतृत्व में पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर¨वद कुमार पाठक के बीच मंगलवार को वार्ता हुई। वार्ता की जानकारी देते हुए जिला मंत्री योगेंद्र प्रसाद पांडेय ने बताया कि 17 अगस्त को सौंपे गए आठ सूत्रीय मांग पत्रक पर बिन्दुवार चर्चा हुई जिसमें शिक्षकों के एक दिन की अनुपस्थिति पर बिना स्पष्टीकरण प्राप्त किए कार्रवाई न करने, पत्र व्यवहार पर आकस्मिक अवकाश अंकित होने पर अनुपस्थित न मानने, लोटन के सहसमन्वयक विनयकान्त मिश्र व मुक्तिनाथ यादव के निरीक्षण पर रोक लगाने सहित कई ¨बदुओं पर सहमति बनी। इसके अलावा पूर्व में बिना स्पष्टीकरण प्राप्त किए हुई कार्रवाई के सम्बन्ध में सम्बंधित अध्यापक से अपना लिखित पक्ष खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। बीएसए द्वारा बताया गया कि प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर तीन वर्ष की सेवा पूर्ण कर लेने वाले शिक्षकों की पदोन्नति के लिए अनुमति प्राप्त करने के लिए पत्रवली भेजा जा चुका है। नवनियुक्त बीटीसी शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए भेजा जा चुका है। दोनों बैच में नियुक्त 1682 टीइटी शिक्षकों के सापेक्ष 1582 के वेतन भुगतान आदेश हो चुके हैं अवशेष शिक्षकों के सत्यापन की स्थिति शीघ्र सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
No comments:
Write comments