प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापक पद से पदावनत किए गए 273 शिक्षकों का मामला तूल पकड़ गया है। बुधवार को बड़ी संख्या में एकत्र शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर पदावनत आदेश रद किए जाने की मांग की। अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले शिक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एकत्र हुए। बीएसए को ज्ञापन देकर प्रांतीय उपाध्यक्ष नानकचंद्र ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर बैकलॉग के अंतर्गत आने वाले पदों की पदोन्नति वाले कर्मचारियों को पदावनत किया जाना था, लेकिन जिले में 21 सितंबर 2015 को बैकलॉग में न आने वाले अध्यापकों को भी पदावनत कर दिया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा प्रत्यावेदन दिए जाने के बावजूद अभी तक पदावनति आदेश निरस्त नहीं किया गया। इससे शिक्षकों में आक्रोश है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने कहा कि ज्ञापन का परीक्षण किया जाएगा। बाद में शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट से भी मिले। पदोन्नति समिति अध्यक्ष डायट प्राचार्य को भी एक प्रति भेजी गई। मनोज कुमार, प्रबल कुमार भी मौजूद रहे।
No comments:
Write comments