सर्व शिक्षा अभियान के क्रियांवयन व प्रगति सूचनाओं के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अहम कड़ी हैं। लेकिन उनकी लापरवाही व लेटलतीफी से कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए जिले में कार्यरत सभी पांच खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोक दिया। आगे सुधार न होने पर कठोर प्रशासनिक कार्रवाई के लिए आख्या उच्च अधिकारियों को भेज देने की चेतावनी दी गई।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर खंड शिक्षा अधिकारी कमालगंज व मोहम्मदाबाद सुमित वर्मा, बेगीश गोयल शमसाबाद, ललित मोहन पाल बढ़पुर, संजय कुमार सिंह कायमगंज व नवाबगंज तथा शिवशंकर मौर्य राजेपुर का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया है। पदोन्नति किए गए शिक्षकों के 23 अगस्त तक योगदान न करने व अन्य सूचनाएं भी खंड शिक्षा अधिकारियों ने नहीं दीं।
दो खंड शिक्षा अधिकारियों को ब्लाक मिले : बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शाहजहांपुर से स्थानांतरित होकर आए मुन्नालाल त्रिवेदी को मोहम्मदाबाद व बदायूं से आए रमेश चंद्र जौहर को कायमगंज के खंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार सौंपा है। हालांकि मुन्नालाल त्रिवेदी मोहम्मदाबाद का प्रभार लेने को तैयार नहीं थे। वह नगर क्षेत्र का प्रभार लेना चाहते थे।
No comments:
Write comments