शिक्षण कार्य में लापरवाही मिलने पर जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय बेहटा से एक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हिसामुद्दीनपुर में दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया। आंगनबाड़ी केंद्र पर हौसला पोषण योजना शुरू न होने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को भी निलंबित कर दिया है।शनिवार को जिलाधिकारी डा. अशोक चंद्र ने प्राथमिक विद्यालय बेहटा में पहुंचकर निरीक्षण किया। जहां पर कई दिनों से गैरहाजिर चल रहे शिक्षक विनय पांडेय को निलंबित कर दिया। इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय हिसामुद्दीनपुर में शिक्षक देवेंद्र यादव व श्रीप्रकाश को शिक्षण कार्य में लापरवाही पर निलंबित कर दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में नए शिक्षकों की तैनाती के निर्देश भी दिए। हिसामुद्दीनपुर में आंगनबाड़ी केंद्र पर हौसला पोषण योजना की जानकारी ली। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री मिथलेश कुमार ने योजना शुरू न होने की बात कही। इससे उनका पारा चढ़ गया तथा कार्यकत्री को निलंबित कर दिया। हिसामुद्दीनपुर के प्राथमिक मॉडल स्कूल में बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर अपना नाम लिखाया। बच्चे अपना नाम नहीं लिख सके। इससे मौजूद शिक्षकों को एक माह का अल्टीमेटम देकर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए हैं। बाद में उन्होंने ब्लाक संसाधन केंद्र पर जाकर अभिलेखों को देखा तथा गड़बड़ व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी राजेश यादव, एबीएसए जय सिंह, एबीआरसी धर्मेद्र यादव, प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments