संडीला थाना क्षेत्र के ग्राम गोसवा डोंगा स्थित प्राइमरी विद्यालय में नशे में धुत एक युवक ने घंटों हंगामा किया। बाद में शिकायत पर पुलिस ने स्कूल पहुंच कर उसे पकड़ा। प्राइमरी विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापक वैष्णो यादव ने थाने में दी तहरीर में कहा कि शुक्रवार को शिक्षण के दौरान गांव का ही यासीन नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंच गया और गालियां बकने लगा। समझाने के बाद भी जब वह नहीं गया तो पुलिस को सूचना दी गई। इस पर पुलिस उसे पकड़कर थाने लाई। गांव में प्राइमरी व जूनियर विद्यालय एक ही परिसर में स्थित है, जहां सुरक्षा के लिए कोई भी बाउंड्रीवाल नहीं है तथा पूरी तरह से ताला विहीन है। अध्यापक रजिस्टर लेकर आते व जाते हैं। इसी प्रकार रसोइया काम चलाता है। जूनियर में एक पुरूष शिक्षक को छोड़ कर सारा स्टाफ महिलाएं हैं। आज की घटना से महिला शिक्षकों में सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त है। महिला शिक्षक से अभद्रता : ग्राम जामू स्थित प्राथमिक विद्यालय में महिला शिक्षक से अभद्रता करने वाले की शिकायत अधिकारियों व पुलिस से की गई है। ग्राम जामू की शिक्षिका ने बताया कि शुक्रवार को गांव के प्रधान के परिवार का एक व्यक्ति कम उम्र के बच्चों का प्रवेश कराने आया, जिस पर उन्होंने उसे आंगनबाड़ी केंद्र में प्रवेश कराने को कहा। विवाद बढ़ने पर उस व्यक्ति ने अध्यापिका को धक्का दे दिया, जिससे उसे चोटे आई हैं। उसने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों व पुलिस से की है।
No comments:
Write comments