प्राथमिक सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर बीटीसी टीईटी पास प्रशिक्षितों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने की चेतावनी दी। विभिन्न जिलों से आए वर्ष-2013 के बीटीसी टीईटी पास प्रशिक्षितों ने लक्ष्मण मेला स्थल पर होकर धरना दिया। धरने में शामिल विकास चतुर्वेदी व ब्रजेश मौर्य ने कहा कि सरकार द्वारा 16448 सहायक अध्यापक पदों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इन पदों पर भर्ती के लिए बहुत ज्यादा आवेदन हुए हैं, जिस कारण काफी संख्या में बीटीसी पास अभ्यर्थी छूट जाएंगे। हर्षित दीक्षित व राघवेंद्र सिंह ने कहा कि सत्र देरी से शुरू होने की वजह से 2013 बैच के करीब 30 हजार लोगों अनुदेशक के पद से हटा दिया गया था। इसलिए हम लोगों की नई भर्ती की जाए। संजीव राघव व सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि निश्शुल्क शिक्षा कानून के मानकों के अनुसार प्रदेश में सहायक अध्यापक के काफी पद खाली है। इन खाली पदों पर बीटीसी अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाए। धरने में ब्रजेंद्र कुमार, अनुराग चतुर्वेदी व अरुण शुक्ला सहित कई लोग उपस्थित रहे।लक्ष्मण मेला धरना स्थल पर प्रदर्शन करते बीटीसी टीईटी पास प्रशिक्षित अभ्यर्थी
No comments:
Write comments