संविधान प्रदत्त अन्य अधिकारों की भांति चुनाव आयोग ने इस बार मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक और घर बैठे सभी जानकारी उपलब्ध कराने की दिशा में काम शुरू किया है। सब ठीक रहा और समय से फी¨डग हो गई तो गूगल के माध्यम से आप अपने मतदेय स्थल की संख्या और स्थान की जानकारी घर बैठे ही पा सकेंगे। आयोग ने यह कदम मतदान के दिन लोगों की ओर से मतदेय स्थल तलाशने में होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए उठाया है। 2017 में होने वाले प्रदेश के विधान सभा चुनावों में मतदान फीसद बढ़ाने और लोगों को मतदान के समय होने वाली दिक्कतों से छुटकारा दिलाने के लिए आयोग ने लोगों को घर बैठे सभी जानकारी उपलब्ध कराने की दिशा में कदम बढ़ाया है। प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल में आने वाले मुहल्लों, आवासीय कालोनी को आनलाइन गूगल अर्थ पर चयनित कर मार्क किया जाएगा। सभी मतदेय स्थलों पर कार्य पूरा होने के बाद इसे निर्वाचन आयोग ने अपनी वेबसाइट पर लोड कराने का निर्णय लिया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम केबी अग्रवाल का कहना है इससे मतदाता को मताधिकार के समय अनावश्यक रूप से दौड़ भाग नहीं करनी होगी। वोटर आईडी नंबर, नाम से पता चल जाएगा बूथ : एनआईसी के जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मास्टर ट्रेनर अमित मिश्र ने बताया कि आयोग ने गूगल अर्थ का सहारा लेकर मतदेय स्थल संख्या पर आने वाले मतदाताओं के घरों को मार्क कराकर इन्हें मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने का काम कराने का निर्णय लिया है। कार्य पूरा होने पर मतदाता पहचान पत्र में दिए गए विवरण में अपने क्रमांक, नाम, पता या वोटर आईडी नंबर को डालकर मताधिकार के लिए मतदेय स्थल के संबंध में घर बैठे जानकारी पा सकेंगे। इसके लिए सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाना है। मतदेय स्थल व संबद्ध घरों के मानचित्र तैयार कराए जा चुके हैं। इसी आधार पर मतदेय स्थल संख्या वार अपलो¨डग कराई जानी है।
No comments:
Write comments