प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शुक्रवार को बड़ा हादसा शिक्षक व शिक्षिका की सक्रियता से टल गया। विद्यालय के ऊपर से गुजरी विद्युत हाईटेंशन लाइन का तार छत से छू गया, जिससे दोनों भवनों में करंट उतर आया। शिक्षकों ने दोनों विद्यालयों के आधा सैकड़ा बच्चों को भवन से बाहर निकाला और विभाग को इसकी सूचना दी। नैमिषारण्य स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के निकट स्थित प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के ऊपर से झूल रही विद्युत हाईटेंशन लाइन छत में छूने से विद्यालय भवन में करंट दौड़ने लगा। इससे दोनों विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों में सुबह अफरातफरी मच गई। जिस पर इंचार्ज प्रधानाचार्या प्राथमिक रोली मिश्र व पूर्व माध्यमिक के शिक्षक प्रह्लाद बाबू दीक्षित ने बच्चों को भवन से बाहर ग्राउंड में निकाला। शिक्षक ने स्थानीय विद्युत सब स्टेशन पर इसकी सूचना दी तो विद्युत आपूर्ति बंद करके झूलते तारों को ठीक किया। शिक्षिका रोली मिश्र ने पहले भी झूलते हाईटेंशन लाइन के तार की सूचना अधिकारियों को सूचना दी थी, लेकिन विभाग ने कार्रवाई नहीं की थी।
No comments:
Write comments