परिषदीय स्कूलों के शिक्षण स्तर में सुधार के लिए विभाग द्वारा गठित की गई विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सदस्यों को उनके अधिकार व कर्तव्यों का बोध कराने के लिए विशेष पहल की गई है। इसमें विभाग द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के नेतृत्व में रेडियो पर ‘जन पहल’ नाम का विशेष कार्यक्रम प्रसारित कर एसएमसी सदस्यों को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कड़े निर्देश जारी कर सभी परिषदीय स्कूलों में एसएमसी का गठन कराया जाता है। साथ ही समय-समय पर इन सदस्यों का प्रशिक्षण आदि भी कराया जाता है। इसी क्रम में अब प्रशासन द्वारा एक विशेष पहल शुरू की गई है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूलों के एसएमसी सदस्यों को उनके अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी देने के लिए आकाशवाणी के सहयोग से जन पहल नाम का विशेष रेडियो कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए एसएमसी सदस्यों को मुख्य श्रोता मानते हुए कार्यक्रम में विद्यालय में एसएमसी सदस्यों की भूमिका उनके कार्य आदि को आधार मानते हुए नुक्कड़ नाटक, गीत व कहानियों, लघु नाटिका आदि तैयार की जा रही है। रेडियों के इस कार्यक्रम के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए विभाग द्वारा से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को रोचक ढंग से तैयार कराया जा रहा है। साथ ही इसे बेहतर बनाने के लिए जिला स्तर पर कार्य करने वाले सदस्यों की राय भी आमंत्रित की जा रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को विद्यालय में उनके कार्य, अधिकार व जिम्मेदारियों की जानकारी देते हुए उन्हें इसके लिए तैयार करना है। जिससे सदस्य स्कूल में अपने अधिकारों का प्रयोग कर शिक्षण व्यवस्था को प्रभावी बनाते हुए बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में अहम भूमिका अदा कर सकें। इस तैयारी के पहले चरण में शासन द्वारा राज्य स्तर पर विशेष कार्यशाला की कराई जा चुकी है।
No comments:
Write comments