लखनऊ। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के क्षेत्रीय
कार्यालय में आधार नामांकन में कार्यरत नामांकन एजेंसियों के साथ आधार
समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आधार नामांकन की गति को तेज कर
बचे हुए लोगों को जल्द से जल्द आधार संख्या नामांकित करने पर बल दिया गया।
बैठक में आधार नामांकन कार्य में आ रही चुनौतियों तथा उनके समाधान पर चर्चा
की गई। बताया गया कि प्रदेश के लगभग 16 करोड़ लोगों को आधार संख्या जारी हो
चुकी हैं। अभी भी लगभग पांच करोड़ से अधिक लोगों को आधार संख्या जारी होना
शेष है, जिसमें अधिकांश निवासी 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के हैं। इस वर्ग के
आधार नामांकन के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है, जिसके अनुसार पांच वर्ष
से कम उम्र के बच्चों का आधार नामांकन आंगनबाड़ी केंद्रों पर तथा पांच से 18
वर्ष की उम्र के छात्र-छात्राओं का आधार नामांकन स्कूलों तथा कॉलेजों में
किया जाए। ताकि योग्य छात्र छात्रवृत्ति का लाभ आसानी से प्राप्त कर सके।
एजेंसियों के प्रतिनिधियों को इस संदर्भ में राज्य सरकार की तरफ से
संबंधित विभागों को आधार नामांकन को गति प्रदान करने के लिए जारी दिशा
निर्देशों से अवगत कराया गया। आधार नामांकन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए
जीरो से 18 वर्ष के बच्चों विशेषकर पांच से 18 वर्ष की उम्र के
छात्र-छात्राओं का आधार नामांकन स्कूलों तथा कॉलेजों में किया जाए। बैठक
में इस बात पर भी चर्चा हुई कि जिन स्थानों, स्कूलों के समीप स्थाई नामांकन
केंद्र आसानी से उपलब्ध हैं। वहां छात्र स्वयं जाकर निशुल्क आधार नामांकन
करवा सकते हैं। जिन स्थानों, स्कूलों के समीप स्थाई नामांकन केंद्र उपलब्ध
नही हैं, ऐसे स्कूलों, कॉलेजों के प्राचायोंर् के साथ समन्वय स्थापितकर
विशेष कैंप का आयोजन किया जाए। बताया गया कि स्कूलों, कॉलेजों में आधार
नामांकन के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ
की दूरभाषा संख्या 0522- 2304978, 79 पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments:
Write comments