DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Friday, May 31, 2024

मदरसा बोर्ड में लड़कियां फिर अव्वल, 90.3 फीसदी लड़कियां और 86.7 फीसदी लड़के हुए उत्तीर्ण, मुंशी-मौलवी, आलिम, कामिल व फाजिल का रिजल्ट घोषित

मदरसा बोर्ड में लड़कियां फिर अव्वल, 90.3 फीसदी लड़कियां और 86.7 फीसदी लड़के हुए उत्तीर्ण, मुंशी-मौलवी, आलिम, कामिल व फाजिल का रिजल्ट घोषित




UP Madarsa Result 2024: कैसे चेक करें?


👉 साल और क्लास चुनें। रोल नंबर भरें।

👉 रिजल्ट सामने आ जाएगा।


लखनऊ। मदरसा बोर्ड की सेकेंडरी (मुंशी-मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल और फाजिल की परीक्षाओं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मार ली है। 86.7 फीसदी लड़के और 90.3 फीसदी लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं। बृहस्पतिवार को मदरसा बोर्ड की रजिस्ट्रार डॉ. प्रियंका अवस्थी ने रिजल्ट की घोषणा की। आचार संहिता की वजह से कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद ने परीक्षार्थियों को मुबारकबाद दी है। वहीं, बोर्ड के सदस्य कमर अली ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



परीक्षाओं में कुल 1,41,115 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 1,14,723 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षाओं में 1,01,602 परीक्षार्थी पास हुए जबकि 13,121 परीक्षार्थी फेल हो गए। बोर्ड की परीक्षाओं में 52,348 बालिकाओं ने सफलता हासिल कर बाजी मार ली। उनका प्रतिशत 90.3 रहा, जबकि परीक्षाओं में 49,254 बालक सफल हुये, उनका प्रतिशत 86.7 रहा।


इन्होंने किया प्रदेश में टॉप

मुंशी मौलवी (सेकेंडरी) की परीक्षा में शामिल 60,915 में 51,515 परीक्षार्थी पास हुए ,हैं। इनमें 26,550 छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा मुंशी-मौलवी असद खान 552 अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। दूसरे नंबर पर देवरिया की अफीफा परवीन रहीं। वहीं, देवरिया की ही लाडली खातून तीसरे नंबर पर रहीं। इसी तरह आलिम (सीनियर सेकेंडरी) परीक्षा में 20,508 में से 17,375 परीक्षार्थी पास हुए। इनमें 9,312 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। परीक्षा में कन्नौज के मोहम्मदद रेहान रजा 473 अंक हासिल कर प्रदेश में पहले स्थान पर रहे। दूसरे नंबर पर सीतापुर की गुलिस्तान परवीन और वहीं की यासमीन तीसरे स्थान पर रहीं। कामिल की परीक्षा में जालौन के मोहम्मद अरयान सिद्दीकी ने 343 नंबर हासिल कर पहले स्थान प्राप्त किया। बहराइच की जीनत फातिमा शेख ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया। शाहजहांपुर की राबिया बी तीसरे स्थान पर रहीं। फाजिल की परीक्षा में सीतापुर की गुलफशां ने 344 अंक लाकर पहला स्थान हासिल किया। गाजीपुर के अबु ओसामा दूसरे स्थान पर रहे। बलरामपुर के महताब हुसैन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।


लखनऊ के टॉपर

मुंशी-मौलवी की परीक्षा में सानिया खातून ने 505 अंक हासिल कर राजधानी में पहला स्थान हासिल किया। राशिदा परवीन दूसरे और अलकमा बानो तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह आलिम में नरगिस खातून पहले स्थान पर रहीं। उन्हें 427 अंक मिले। सोहेल दूसरे और सफिया नजीब तीसरे स्थान पर रहीं। कामिल की परीक्षा में अब्बास मेंहदी 319 अंक लाकर पहला स्थान पर रहे। मोहम्मद आरिफ जमील दूसरे और सलमान अब्बास तीसरे नंबर पर रहे। फाजिल की परीक्षा में अबू बकर पहले स्थान पर रहे, उन्होंने 299 अंक हासिल किए जबकि अरमान दूसरे और मोहम्मद फिरदौस तीसरे स्थान पर रहे।

No comments:
Write comments