CBSE : 12वीं में स्क्रूटनी के लिए आवेदन 17 मई से और 10वीं में 20 मई से
प्रयागराज। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं के विद्यार्थी 20 मई से स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसके लिए विद्यार्थी को पांच दिन का मौका मिलेगा। स्क्रूटनी से संतुष्ट न होने पर छात्र अपनी कॉपी की फोटो प्रति भी ले सकते हैं और शुल्क जमा करके फिर से प्रश्न की जांच करवा सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड ने 13 मई को 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी किया था। परिणाम जारी करने के बाद बोर्ड ने स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 17 से 21 मई तक 12वीं के विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, 10वीं के लिए 20 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा और 24 मई की रात 11:59 तक चलेगा। स्क्रूटनी के लिए प्रत्येक विषय के लिए 500 रुपये शुल्क देना होगा।
स्क्रूटनी का परिणाम सप्ताहभर में सीबीएसई की वेबसाइट पर आ जाएगा। उससे संतुष्ट न होने पर चार और पांच जून को 10वीं के विद्यार्थी अपनी कॉपी की फोटो प्रति लेने के लिए वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक कॉपी इसका शुल्क 500 रुपये देना होगा। इसके लिए वही आवेदन कर सकते हैं, जो स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर चुके होंगे।
सीबीएसई स्क्रूटनी के लिए 17 से 21 मई तक ऑनलाइन आवेदन
उत्तरपुस्तिकाओं की फोटोकॉपी लेने के लिए एक व दो जून को ऑनलाइन आवेदन
प्रयागराज। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12 के परीक्षार्थियों के लिए स्क्रूटनी और पुनर्मूल्यांकन संबंधी सूचना जारी कर दी है। स्क्रूटनी के लिए 17 से 21 मई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदकों को 500 रुपये प्रति विषय के हिसाब से शुल्क देना होगा।
इसके अलावा परीक्षार्थी आरटीई के तहत अपनी जंची हुई उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी भी प्राप्त कर सकते हैं। फोटोकॉपी लेने के लिए एक व दो जून को ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। प्रति उत्तरपुस्तिका 700 रुपये शुल्क देना होगा। यदि इन दो चरणों में मूल्यांकन से परीक्षार्थी संतुष्ट नहीं हैं तो वह पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए छह और सात को ऑनलाइन आवेदन होंगे।
प्रयागराज। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का परिणाम जारी होने के बाद अब 17 मई से स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू होंगे। बोर्ड की वेबसाइट पर पांच दिन तक ही आवेदन का मौका मिलेगा। इससे संतुष्ट न होने पर कॉपी की फोटो प्रति ले सकते हैं। उसके बाद फीस जमा करके उत्तर की जांच भी करवा सकते हैं। यह प्रक्रिया जून तक पूरी कर ली जाएगी।
सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को 10वीं व 12वीं का परिणाम जारी कर दिया था। अब स्क्रूटनी के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। स्क्रूटनी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर 17 मई की सुबह लिंक जारी कर दिया जाएगा। उसके माध्यम से प्रति विषय पांच सौ रुपये शुल्क जमा करके 21 मई तक आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन होने के बाद कॉपियों की स्क्रूटनी होगी। सप्ताहभर में स्क्रूटनी का परिणाम वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। परिणाम देखने के बाद जो विद्यार्थी संतुष्ट नहीं होंगे, वह अपनी कॉपी की फोटो प्रति ले सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन को पारदर्शी बनाने के लिए ऐसी व्यवस्था की है। कॉपी की फोटो प्रति लेने के लिए एक और दो जून को वेबसाइट पर आवेदन होगा। प्रति कॉपी 700 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इसमें वही आवेदन कर सकेंगे, जो स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर चुके होंगे। कॉपी देखने के बाद अगर विद्यार्थी को लगता है कि किसी प्रश्न का मूल्यांकन गलत हुआ है।
No comments:
Write comments