प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि विभाग द्वारा जूनियर हाईस्कूल के रिक्त प्रधानाध्यापक पदों पर पदोन्नति की काउंसिलिंग तिथि दोबारा घोषित कर दी गई है। उन्होंने इसे शिक्षक एकता की जीत बताया। वह स्थानीय शाने अवध होटल में शिक्षक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि 24 अगस्त तक पदोन्नत शिक्षकों की सूची जारी न कर दी गई तो शिक्षक आंदोलन छेडेंगे। जिला मंत्री अजीत सिंह ने कहा कि महज आश्वासन से काम नही चलने वाला अगर तय मियाद के भीतर शिक्षक समस्या का निराकरण न हुआ तो बीएसए कार्यालय का घेराव तक किया जाएगा।
No comments:
Write comments