मंडल के माध्यमिक शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें छोटी सी जानकारी लेने या समस्याओं को लेकर भागकर गोरखपुर स्थित विभाग नहीं आना पड़ेगा। अब उन्हें घर पर ही पीएफ, पेंशन और नए शासनादेशों की जानकारी मिल जाएगी। संयुक्त शिक्षा निर्देशक ने मंडल स्तर पर विभागीय वेबसाइट लांच की है। संयुक्त शिक्षा निदेशक सतीश सिंह के अनुसार विभाग को पूरी तरह पारदर्शी बनाया जा रहा है। नई वेबसाइट से शिक्षकों को सहूलियत मिलेगी। उन्हें भागकर विभाग नहीं आना पड़ेगा। ऐसे में उनका अधिकतर समय विद्यालय में गुजरेगा। अब वेबसाइट पर ही सारी सूचनाएं उपलब्ध रहेंगी। नए शासनादेश तो जारी होंगे ही, कार्रवाइयां भी अपलोड कर दी जाएंगी। मिलने वाली शिकायत और सुझावों पर शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण भी किया जाएगा। विभाग में पहले से ही सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है।
No comments:
Write comments